जन सुनवाई में तीन फरियादी और अधिकारी तीस

0
914

(गोपेश्वर) जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकारी तो पहुंचे मगर जनता नहीं पहुंच पायी। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में सिर्फ तीन फरियादी ही पहुंचे। जबकि अधिकांश विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में तय समय पर अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन फरियादियों के अकाल के कारण जल्द ही दरबार समेटना पडा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याऐं सुनी। जन सुनवाई के दौरान तहसील आदिबद्री के पिंडवाली ग्रामवासियों ने गांव के सारगांव तोक में पेयजल की समस्या बतायी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कोठियाल गांव निवासी मधु देवी की अपने रिश्ते के देवर पर गाली गलौच करने एवं मारने की धमकी देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसएचओ पुलिस को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम आमखेत मालधार सैकोट निवासी मधुमती देवी ने अपने मकान के आगे के क्षतिग्रस्त पुस्ता का मुआवजा संबंधी मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट में क्षतिग्रस्त पुस्ता आपदा मानको में न आने के कारण मुआवजा दिया जाना संभव नही है। जन सुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने कहा कि जनपद में कई सड़के आरटीओ से पास नही है लेकिन इन सड़कों पर लगातार गाडियां चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सड़कों पर वाहन दुर्घटना होने की स्थिति में मरने वाले यात्रियों के परिवारों को कोई मुआवजा नही मिल पाता है। उन्होंने आरटीओ एवं संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को मोटर मार्ग की कमियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को आरटीओ से पास कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी परमानंद राम, सीएमओ डा. तृप्ति बहुगुणा, एसई जीसी आर्या, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, एआरटीओ एलविन राॅक्सी आदि मौजूद थे।