पुलिसिंग में लायें और सुधारःडीजीपी रतूडी

0
980
प्रदेश पुलिस मुखिया अनिल कुमार रतूडी ने जनपद उधमसिंहनगर के अधिकारियों की क्राइम बैठक लेते हुए जनपद पुलिस अधिकारियों के जमकर पैंच कसे। डीजीपी ने जहां पुलिस को और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये, वहीं पुलिससिंग में सुधार के लिए कडे निर्देश भी दिये। एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित क्राइम बैठक में डीजीपी ने जहां अधिकारियों से आंकडों पर चर्चाए की वहीं बढते आपराधिक ग्राफ को रोकने के लिए और बेहतर करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि, “पुलिस सबसे पहले जनता का विश्वास जीते, जनता का विश्वास कायम करने के बाद ही पुलिस बेहतर काम कर सकती है और जनता की ताकत से बेहतर परिणाम भी सामने आयेंगे।” डीजीपी ने ऩये तौर तरीके से पुलिस की कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुराने ढर्रे को बदले और नये तरीके से काम करें।
साईबर के इस युग में अपराध के तरीके जिस तरह से बदल रहे है उसी तरह से आपराधियों की सोच से आगे पुलिस की सोच होनी चाहिए और पुलिस खुद को अपडेट रखे। उन्होने पुलिस के जवानों के दर्द को भी साझा करते हुए कहा कि सिपाहियों को सबसे अधिक मशक्कत करनी पडती है और उनकी कुछ जायज मांगे है जिनपर शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय आ जाएगा। डीजीपी ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में 20 नये थाने और चौकिंयां खोली जाएेगी।