चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से 100 से अधिक बसें हुई रवाना

0
1365
file

ऋषिकेश। बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही गुरुवार को 100 से अधिक बसें यात्रियों को लेकर चार धाम के लिए रवाना हो गईं। अभी तक 3 दिनों में 250 से अधिक बसें तीर्थ यात्रियों को लेकर चार धाम के लिए रवाना हो चुकी हैं।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी भानु गिरी ने बताया कि लोक सभा चुनाव के चलते पिछले वर्ष की अपेक्षा अभी यात्रा में उतनी तेजी नहीं आई है। हालांकि 23 मई के बाद यात्रा में तेजी आने की संभावना है। पर्यटन कार्यालय प्रभारी वाईएस कोहली ने बताया कि ऋषिकेश की 28 धर्मशालाओं में बुधवार की रात तक 1968 यात्री चार धाम यात्रा पर जाने के लिए रुके थे। चार धाम यात्रा फोटो मैट्रिक पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि गुरुवार की सुबह ऋषिकेश बस स्टैंड पर 1934, राही मोटल हरिद्वार में 83, रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 69, दोबाटा में 293, हीना में  429, फाटा में  39, सोनप्राग में  827, पाण्डूकेश्वर में 11 यात्रियों सहित कुल 3685 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही 25 अप्रैल से 9 मई तक 22998, यात्रियों के साथ गुरुवार को 172 विदेशियों ने पंजीकरण कराया। इसके बाद कुल पंजीकृत विदेशी पर्यटकों की संख्या 596 हो चुकी है।
मुनि की रेती नगर पालिका ने यात्रियों को चार धाम यात्रा संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुनि की रेती क्षेत्र में दो एलईडी भी लगाई है। इसके माध्यम से मौसम की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी के साथ चार धाम यात्रा बस स्टैंड पर एक ही छत के नीचे यात्रा प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए सभी काउंटर ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/अभिषेक/सुनीत

Submitted By: Edited By: Abhishek Singh Published By: Sunit Nigam at May 9 2019 4:23PM