उत्तराखंड में 33 करोड़ से अधिक की राशि जब्त

0
671

देहरादून। राज्य में लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने इरादे से लाई जा रही राशि को चुनाव आयोग की सर्विलांस टीमों ने जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में करीब 33 करोड़ से अधिक नकदी तथा बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ को जब्त किया है।
चुनाव आयोग ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि एकमुश्त बड़ी राशि के लाने- ले जाने व मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखने के लिए 240 सर्विलांस टीमें बनाई थी। गत 10 मार्च से 10 अप्रैल तक चुनाव आयेाग की टीमों ने प्रदेश भर में कार्रवाई कर करीब तीन करोड़ की राशि और मादक पदार्थ जब्त किया है।
चुनाव आयोग के आंकड़ें के अनुसार उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 33 करोड़ 65 लाख की राशि पकड़ी गई। आयोग का मानना है कि इस राशि को चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता था। आयोग ने इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी दो करोड़ 40 लाख रुपये की राशि पकड़ी थी, जबकि 162 से अधिक हथियार भी पकड़े गए। जो अपराधियों द्वारा चुनाव में प्रयुक्त होने के लिए लाए जा रहे थे।
आचार संहिता की अवधि में दो करोड़ 88 लाख की लगभग 80 हजार लीटर शराब पकड़ी गई, जो भारी मात्रा मानी जा सकती है। इसी अवधि में 77 लाख रुपये मूल्य की चरस, स्मैक, गांजा व अफीम जैसे मादक पदार्थ जब्त किए गए। इनका उपयोग चुनाव में हो सकता था।