अंतिम चरण के चुनाव में 211 पदों पर  फैसला करेंगे 70 हजार से अधिक मतदाता

0
558
गोपेश्वर,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव बुधवार को संपन्न होना है। चमोली जिले में तीन विकास खंड नारायणबगड, थराली व देवाल में अंतिम चरण का मतदान होना है। यहां पर सात जिला पंचायत सदस्यों सहित क्षेत्र पंचायत व प्रधान के 211 पदों पर चुनाव होना है। तीनों विकास खंडों में 70 हजार 272 मतदाता पंजीकृत हैं।
अंतिम चरण के मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। अंतिम चरण में नारायणबगड, थराली तथा देवाल ब्लाक के 187 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। थराली ब्लाक में 56, नारायणबगड में 82 तथा देवाल में 49 मतदेय स्थल बनाए गए है। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन एवं 22 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम भी किए गए है। अंतिम चरण के चुनाव के लिए 14 मतदेय स्थलों को संवेदनशील तथा 12 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा चुका है।
आखिरी चरण में जिला पंचायत के सात निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमें थराली ब्लाक में सूना, चैंडा, देवाल ब्लाक में हाटकल्याणी, सवाड तथा नारायणबगड़ ब्लाक में कोठली, छेकुड़ा व विनायक शामिल हैं। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य के 66 पदों पर निर्वाचन होना है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए थराली में 23, नारायबगड में 23 तथा देवाल में 20 पदों पर निर्वाचन होना है। नारायणबगड में दो क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित है। इसके अलावा थराली में 39, नारायणबगड में 56 तथा देवाल में 43 ग्राम प्रधान पदों पर भी चुनाव होगा।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में थराली की 48 ग्राम पंचायतों में 56 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां पर 11649 पुरूष व 11791 महिला सहित कुल 23440 मतदाता पंजीकृत है। नारायणबगड में 79 ग्राम पंचायतों में 82 मतदेय स्थल बनाए गए है। यहां पर 13585 पुरूष व 14579 महिला सहित कुल 28164 मतदाता पंजीकृत है।  जबकि देवाल ब्लाक की 46 ग्राम पंचायतों में 49 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। यहां पर 10499 पुरूष व 10169 महिला सहित कुल 20668 मतदाता पंजीकृत हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में धारा-144 प्रभावी की गई है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता भी लागू है। उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में घेस, पिनांउ, बलाण, हिमनी, लोल्टी, सवाड़, चोटिंग, सेरीगाड, झलिया, तोरती, हरमल मतदेय स्थल शैडो एरिया में है। इन मतदेय स्थलों पर संचार सुविधा के लिए सुरक्षा दल के पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेट दिए गए हैं।