पुत्र और बहु पर गालीगलौज कर मारपीट करने का आरोप 

0
593

रुद्रपुर, ठेली लगाकर गुजर बसर कर रही एक महिला को उसके पुत्र से ही जान का खतरा बना हुआ है। महिला का आरोप है कि उसका पुत्र और बहु उसके साथ गालीगलौज कर अक्सर मारपीट करते हैं।

वार्ड संख्या नौ स्थित रम्पुरा निवासी सरस्वती पत्नी सोहनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसने अपने पुत्रों का विवाह धूमधाम से कर दिया है। जिसके चलते उस पर करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्जा भी चढ़ गया है। बीते दिवस उसका एक पुत्र उसकी केले बेचने वाली ठेली पर आया और उसके साथ गालीगलौज करने लगा। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो कहा कि वो घर आएगी तो उसे जान से मार डालूंगा।

उक्त आरोपों की तहरीर महिला सरस्वती ने पुलिस को सौंपी और बताया कि उसके पुत्र के अलावा पुत्रवधु भी उसके साथ गालीगलौज कर अक्सर मारपीट करती है। महिला का आरोप है कि उसका पुत्र कोई काम धाम करता नहीं है और अक्सर पैसे की डिमांड करता रहता है। जिससे वो काफी परेशान हो गई है। पुलिस ने मामले में तहरीर ले ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। इधर, पुलिस ने मामले में समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।