रिलीज हुआ ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ का मोशन पोस्टर जारी

0
583
अभिनेता हितेन तेजवानी की फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ का मोशन पोस्टर गुरुवार को जारी हो गया। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर दी। नाहटा ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए ट्वीट किया-‘माननीय प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से निर्माताओं ने ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ का मोशन पोस्टर जारी किया हैं, जो अनुच्छेद 370 जम्मू एंड कश्मीर पर बनी पहली फिल्म है।’
यह फिल्म कश्मीर में हुई 1990 की घटना पर आधारित है। उस समय मुसलमान कश्मीर को भारत से अलग करने पर अमादा थे। जबकि उस समय वहां के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने हिन्दू मुस्लिम के इस मसले का समाधान निकालते हुए कश्मीरी पंडितों के लिए अलग आवासीय परिसर बनाने की बात कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी उस प्रशासनिक आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे। उधर, अलगाववादी उन्हें धमकी दे रहे थे कि या तो वे इस्लाम स्वीकार कर लें या फिर कश्मीर छोड़ दें। 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और हत्याओं की कई घटनाओं के बाद कश्मीरी पंडितों ने वहाँ से पलायन कर दिया था।
इस फिल्म को भारती फिल्म्स मीडिया लिमिटेड और जयेस फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि डायरेक्टर राकेश सावंत हैं। फिल्म में हितेन तेजवानी के अलावा अंजलि पांडे, मनोज  जोशी, ज़रीना  बहाव ,  पंकज  धीर ,  अनीता  राज ,  मोहन  कपूर , भंवर  सिंह  पुंडीर ,  शहबाज़  खान और   राखी  सावंत आदि कई कलाकार नजर आएंगे।