दबंग 3 में मौनी का आइटम नंबर

0
1719

मुम्बई। सलमान खान की नई फिल्म दबंग 3 के आइटम नंबर में सलमान के साथ मौनी रॉय होंगी। इस गाने को फिल्माने के लिए मुम्बई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में एक भव्य सेट तैयार किया गया है। यहां सलमान और मौनी रॉय पर तीन दिनों में ये गाना फ़िल्माया जाएगा। मौनी ने शुक्रवार को सेट पर गाने के डांस स्टेप्स की रिहर्सल की। शनिवार से सोमवार तक सलमान भी यहां शूटिंग में हिस्सा लेंगे। फ़िल्म के निर्देशक प्रभुदेवा ही इस गाने के कोरियोग्राफर भी होंगे। इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली ये फ़िल्म दबंग की तीसरी कड़ी के तौर पर बनाई जा रही है। फ़िल्म में चुलबुल पांडेय के साथ उनकी रज्जो, यानी सोनाक्षी सिन्हा और मेन विलेन के तौर पर साउथ के एक्टर सुदीप नज़र आएंगे। सलमान खान की कंपनी की इस फ़िल्म के पार्टनर उनके भाई अरबाज़ खान होंगे, जो इस बार भी मक्खी के रोल में होंगे।