फ़िल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” को मिला ये अनोखा उत्तराखंडी तोहफ़ा

0
1637

कहते हैं कि कला और हुनर किसी के मोहताज नही होते। उत्तराखंड राज्य भी प्रतिभाओं का घनी है और राज्य के लोग अपनी कला की पहचान दुनिया के कोने कोने में करा रहे हैं। कुछ ऐसी हा कहानी है दीप नेगी की। दीप वैसे तो उत्तराखंड से हज़ारों किलोमीटर दूर दुबई में रहते हैं पर अपनी मिट्टी से लगाव उन्हें राज्य के लिये कुछ नया करने को प्रेरित करता रहता है।

मूल रूप से टिहरी के रहने वाले दीप दुबई में हेल्थ केयर सेक्टर में नौकरी करते हैं मगर अपनी आवाज़ के जादू से वो पहाड़ों से अपने को जोड़े रखते हैं।बीते दिनों आए दीप नेगी के गाने नीली कमीज में दीप ने उत्तराखंड राज्य के सरकारी स्कूलों को दिखाया था तो एक बार और दीप कुछ नया लेकर आ रहे हैं।

एक सच्चा कलाकार और खासकर वो कलाकार जिसके दिल मे अपनी माटी के लिये भावनात्मक जुड़ाव होता है उसे जब भी अपनी माटी के गौरव बढ़ाने के लिए मौका मिलता है वो निःस्वार्थ भाव से उस मौके के जरिए अपनी माटी का सम्मान और कैसे बढ़े इसके लिए खूब प्रयत्न करता है।  ऐसे ही एक युवा है दीप नेगी जो कि टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में दुबई में एक हेल्थकेयर में कार्यरत हैं।

दरअसल इन दिनों शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म बत्ती गुल काफी चर्चाओं में है। और ख़ासतौर से उत्तराखंड में यो फ़िल्म काफ़ी सुर्खियों में है।  कारण है कि यह फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट हुई है।

दीप कहते हैं कि जब उनको इस खबर का पता चला कि ये मूवी उत्तराखंड में शूट हो रही है तो काफ़ी ख़ुशी हुई क्योंकि ज़ाहिर है कि इस से हमारे राज्य को एक अलग पहचान मिलेगी। एक कलाकार होने के नाते उन्होंने सोचा कि कैसे वो इस फ़िल्म को प्रमोट करने के लिये अपना कुछ योगदान दें। तो सोचते सोचते उनके दिमाग मे फ़िल्म के लिए एक गाना लिखने का आइडिया आ गया और उन्होंने गाना लिख दिया। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्देशक, निर्माताओं तक अपने इस प्रयास को पंहुचाने का पूरा प्रयास किया। मगर दुर्भाग्य से संपर्क सूत्रों की कमी की वजह से सीमित सूचना संसाधनों के आभाव में उन तक ये बात नही पँहुच पाई।

लेकिन दीप ने इससे हार नही मानी और अंत मे उन्होंने इस गाने को खुद रिकॉर्ड करने की ठानी। दीप मे गाना रिकॉर्ड किया और वो गीत अब आप यू ट्यूब पर उनके यू टयूब चैनल पर जाकर देख सकते हो|
दीप का मानना है कि अगर फ़िल्म के निर्माताओं को ये गाने के बारे में पता चल सके और उन्हें इसे किसी तरह फ़िल्म में शामिल किया जा सके तो ये सोने पर सुहागा हो जायेगा।

अगर आपने दीप नेगी का यह गाना नहीं सुना और देखा तो जरुर देखें।