पुलवामा पर पहली फिल्म की योजना तैयार हुई

0
620

मुंबई,  पुलवामा हमले की घटना से जहां देश सन्न रह गया, वहीं फिल्म इंडस्ट्री में इस घटना को लेकर फिल्मों के निर्माण का सिलसिला शुरु हो गया।

अब जानकारी मिली है कि देश की सेना के चालीस से ज्यादा जवानों को शहीद करने वाले इस आतंकवादी हमले के बैकग्राउंड पर बनने जा रही पहली फिल्म की योजना का खाका तैयार हो गया है। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली की कंपनी करने जा रही है और केदारनाथ का निर्देशन करने वाले अभिषेक कपूर इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। अब संकेत मिले हैं कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए इशान खट्टर के साथ संपर्क किया गया है।

इशान खट्टर की टीम ने पुष्टि की है कि इस फिल्म का प्रस्ताव मिला है, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि क्या इस फिल्म में इशान को विंग कमांडर अभिनंदन के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा, जिनको पाक सेना ने बंधक बनाया था और बाद में वे भारत लौटकर आए थे। ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की तुलना विकी कौशल को लेकर बनी फिल्म ऊरी से होगी, जो दो साल पहले पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवादी अड्डो के खिलाफ भारतीय सेना के कमांडो आप्रेशन पर आधारित थी और फिल्म को बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म का संवाद हाउज जोश देश भर में लोकप्रिय हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मौकों पर इस संवाद का उल्लेख किया था।