नई दिल्ली, उरी हमले पर बनी फिल्म उरी-सर्जिकल स्ट्राइक को ऑडियंस को भरपूर साथ मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे दिन में फिल्म के क्लेक्शन ने कमाल कर दिया है। फिल्म को पहले दिन के मुकाबले चौथे दिन अधिक कलेक्शन मिला है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी-सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 10 करोड़ 51 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ 20 लाख की कमाई की थी। जबकि फिल्मी पंडितों ने अनुमान लगाया था कि यह फिल्म 3 से 4 करोड़ की ओपनिंग करेगी। पहले दिन के मुकाबले वर्किंग डे पर भी उरी की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है।हालांकि सोमवार को मकर संक्रांति और लोहड़ी की छुट्टी के चलते फिल्म के कलेक्शन को फायदा हुआ है। उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने अभी तक करीब 46 करोड़ 24 लाख रुपये का कारोबार किया है।
उरी फिल्म को पहले वीकेंड में 35 करोड़ 73 लाख रुपये का कलेक्शन मिला। उरी-सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया है। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना भी अहम भूमिका में हैं। विक्की कौशल को इसी फिल्म के जरिए उनके करियर के सोलो रोल के रूप में अब तक सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन मिला है। वो नए जनरेशन के स्टार हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर की संजू में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीत था। दस करोड़ से कम के बजट में बनी इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग सर्बिया में हुई है। इस फिल्म में परेश रावल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रोल में हैं।
उल्लेखनीय है फिल्म ‘उरी-सर्जिकल स्ट्राइक’ तब की कहानी है जब 18 सितंबर,2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। ग्यारह दिनों के अंदर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था।