सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया रेल लाइन निर्माण का मुद्दा 

0
610
नैनीताल,  नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को लोकसभा में पहली बार रामनगर-कर्णप्रयाग मार्ग से बेतालघाट के लिए कोसी नदी के किनारे-किनारे रेल लाइन के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लोगों को भी इस रेल लाइन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने हल्द्वानी से गौलापार होते हुए खटीमा, सितारगंज, पीलीभीत को जाने के लिए रेल लाइन पर लगने वाले जाम का उल्लेख करते हुए जैन मंदिर से रेल फाटक तक ओवरब्रिज बनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि काशीपुर से धामपुर के बीच रेललाइन को रेलमंत्री से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसे अब पूर्ण स्वीकृति दी जाए। भट्ट ने कहा  इस लाइन के बनने से काठगोदाम से राज्य की राजधानी देहरादून जाने के लिए मुरादाबाद के रास्ते नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने काठगोदाम से अमृतसर के लिए नई रेलगाड़ी चलाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि लालकुआं-सितारगंज-खटीमा की नई 63 किलोमीटर रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है। अब इसके लिए धनराशि स्वीकृति की जाए। उन्होंने मझोला-खटीमा रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी18-20/सी को विभाग द्वारा बंद करने की जानकारी दी। सांसद ने कहा इसे बंद न किया जाए और लालकुआं जंक्शन में फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।
उधर, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राणा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन का नाम कुमाऊं द्वार या स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखने की मांग की है। पत्र में प्रो. राणा ने काठगोदाम को कुमाऊं में प्रवेश के लिए अंतिम रेलवे स्टेशन तथा कुमाऊं में स्वामी विवेकानंद की पद यात्राओं का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र की प्रतियां सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य और रेलवे के अधिकारियों को भी भेजी हैं।