ऋषिकेश में एक जनवरी को होगी, 11वीं मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 

0
874
ऋषिकेश, हिमालयन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की एक जनवरी से आईडीपीएल ऋषिकेश में आयोजित की जाने वाली 11वीं मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता इस वर्ष राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले हुतात्माओं के नाम समर्पित रहेगी। यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राजीव थपलियाल ने बुधवार को व्यापार सभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
राष्ट्रीय सचिव थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष एक जनवरी को होने वाली उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए राम भक्तों की हुत्माओं को समर्पित रहेगी। थपलियाल का कहना था कि लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे हनुमान जी के भक्तों सहित राम भक्तों और सनातन धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं के नाम पर आयोजित की जा रही है। 
इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 150 बॉडीबिल्डर प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 7 चरणों में आयोजित की जाएगी जो कि एक दिवसीय रहेगी। जिसके जज के रूप में एशियन जज प्रदीप शर्मा ,नेशनल जज संजीव शर्मा , दिल्ली उत्तर प्रदेश से तनवीर खान से लोग भाग लेंगे। इसमें प्रमुख रूप से प्रतियोगिता के दौरान मिस्टर उत्तराखंड व मिस्टर ऋषिकेश का चयन भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकना है। दौरान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रांतीय प्रभारी एवं पर्यावरणविद् विनोद जुगलान को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा प्रांतीय स्तर पर पर्यावरण प्रमुख बनाए जाने पर उनका स्वागत भी किया गया।