रुड़की में खुलेगी एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी

0
1302
एमएस धोनी
file
क्रिकेट में करियर बनाने वाले उत्तराखंड के बच्चों के लिए खुशखबरी है। देश के अन्य क्षेत्रों की तरह ही अब रुड़की में भी एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी जल्द खुलेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कंपनी की उत्तराखंड में यह पहली क्रिकेट एकेडमी होगी। इस एकेडमी में 6 साल की उम्र से बड़े बच्चे क्रिकेट की कोचिंग ले सकेंगे। एकेडमी में बीसीसीआई के कोच ट्रेनिंग देंगे।
महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी के मैनेजर एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मिहिर दिवाकर ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फीस 25 सौ रुपये महीना रखी गई है। एकेडमी में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे में टैलेंट है और वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होगा तो उसे स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। मिहिर दिवाकर, महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के दोस्त हैं और भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं, एकेडमी संचालक अंकित मेहंदी रत्ता ने बताया कि एकेडमी में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जो प्रतिभाशाली बच्चे हैं, उनके लिए यह प्लेटफार्म बेहद उपयोगी साबित होगा।