साइकिलिस्ट तनिष्क को समर्पित रही एम् टी बी साइकिलिंग रेस

0
684

देहरादून, एडवेंथ्रिल द्वारा आयोजित एम् टी बी साइकिलिंग रेस में  लगभग सभी आयु वर्ग के साइकिलिस्ट ने दमखम दिखाया। यह रेस देहरादून के एक बहुत ही होनहार और कम उम्र के साइकिलिस्ट तनिष्क को समर्पित रही जो पिछले महीने एक कार चालक द्वारा हिट एंड रन के कारन नहीं रहे ।

एडवें थ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह में बताया कि, “जब भी हम सड़क पर साइकिल चलते है तो बाकि के मोटोरेबल वहां नियम कायदो की धज्जियाँ उड़ाते हुए ऐसे निकलते है जैसे साइकिलिस्ट के कोई अधिकार ही नहीं हैं। इसी कर्म में हम समय समय पर ऐसे रेस द्वारा यंग साइकिलिस्ट को इन सब सावधानियों के बारे में अवगत करते रहते है।

रेस के मुख्या अथिति तनिष्क के दादाजी अवं मम्मी पापा थे । रेस महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर मालदेवता होते हुए 20 किलोमीटर दूर द्वारा गांव में संपन्न हुई। रेस को तनिष्क को याद में यादगार बनाने में लिए तनिष्क का नाम सभी साइकिलिस्ट की जर्सी पर उकेरा गया।

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफीज तथा मेडल्स से पुरुस्कृत किया गया। इस रेस में अच्छी प्रतिस्पर्धा में लिए एडवेंथ्रिल ने 5 आयुवर्ग में रेस थी, विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है।

आयुवर्ग 14 से 20 में रक्षित, प्रणव, अर्जुन , 21 से 35 आयुवर्ग में शौर्य तौमर, मनोज मल, आशीष सिंह 36-40 आयुवर्ग में अशोक लिम्बु डॉक्टर सुचित, भूपेंद्र शरमा, 40 से 60 आयुवर्ग में सोहन सिंह रावत अवं अलोक क्षेत्री, पुष्पेन्द्र पांवर, 60 आयुवर्ग में कर्नल अनिल गुरुंग, जीतेन्द्र जी , हरीश रावत क्रमश प्रथम, द्वितीय अवं तृतीय स्थान पर रहे

एडवेंथ्रिल द्वारा सभी विजेताओं को हिमालयन कोव के कानाताल कैंप में 2 दिन का एडवेंचर टूर प्रदान किया जायेगा ।कर्याक्रम में एडवेंथ्रिल द्वारा कई सीनियर साइकिलिस्ट को बुलाया गया था , उत्तराखंड के प्रोफेशनल साइकिलिस्ट रमेश भारती ने साइकिलिंग की बारीकियां सभी प्रतिभागियों से साझा करी।

विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, जल्दी ही साइकिलिंग को और सेफ बनाने के लिए प्रशासन के ढुलमुल रवैये के लिए कुछ कड़े कदम ऊठाये जाएंगे।

रेस को सफल बनने में सीनियर साइकिलिस्ट विनोद सकलानी, मनीष भट, बलवंत क्षेत्री, शुभेन्द्र शाही मनु द्विवेदि, कौशल पांडे, अभिषेक, प्रदीप आदि का योगदान रहा।