भोजपुरी फिल्म ‘जान’ का मुहुर्त शाॅट लिया  

0
654
देहरादून,  उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड में डीआरजे फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘जान’ का मुहुर्त शाॅट लिया।
इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के चकराता, विकासनगर, चैपता, पुरोला, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में लगभग एक माह तक की जायेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला, निधि झा, अमित शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी एवं राजेश मलगुडी हैं। उत्तराखण्ड प्राकृतिक सुन्दरता की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध प्रदेश है। यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत ही खूबसूरत लोकेशन्स हैं।
फिल्म निर्माताओं को सुविधा के लिए प्रदेश सरकार प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। जिसके माध्यम से औसतन 3-4 दिनों में सभी तरह की क्लीयरेंस दे दी जाती हैं। मुहुर्त शाॅट के अवसर पर फिल्म के प्रड्यूसर राज जयसवाल, डायरेक्टर अरविंद चैबे, संजय सोनानी, देबू रावत, अजय मल्ल, रविचंद्रन, अनुज कुमार झा उपस्थित रहे।