ऋषिकेश, ऋषिकेश ऑटोनोमस कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव मैं राजनीति इतनी हावी है कि उसका असर चुनाव परिणाम आने के 3 सप्ताह बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के सम्पन्न हुये छात्रसंघ चुनाव की राजनीति के चलते मुजफ्फरनगर से एक सूमो कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारबाड़े से मंगलवार की देर शाम 6:30 बजे एक युवक को हथियारों की नोक पर अपहरण किये जाने के बाद हुए मारपीट में एक युवक घायल हो गया ।
जिसे देख कर कुमहार बाडा बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और देखते ही देखते काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद लोगों ने अपहरण करने वाले दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही सूमो को भी अपने कब्जे में ले लिया जिसमें अपहरण करने का प्रयास किया गया था। सूमो कार से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार, “पुलिस को सूचना मिली थी की कुम्हार बाड़ा निवासी रजत व सनी प्रजापति को गाड़ी में बैठाकर कुछ बदमाश ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे छुड़ाने के लिए बस्ती के लोगों द्वारा गाड़ी को रोककर बदमाशों को पकड़ लिया गया है। जिसमें गौरव भारती, निवासी आईडपीएल, विकसित, पुत्र मदन सिंह, निवासी सीतापुर ज्वालापुर बताए गए जबकि उसके अन्य 3 साथी भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए हैं।”
पुलिस तीनों की तलाश में छापेमारी कर रही है। उक्त घटना के बाद कुम्हार बाडे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। जिस जिसकी सूचना पर सभी लोग कोतवाली पहुंचकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। समाचार भेजे जाने तक पुलिस तीनो की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने उस गाड़ी को भी अपने हिरासत में ले लिया है ,जिसे अपना घटनाओं ने अपहरण में प्रयोग किया था । जिस पर कोई नंबर नहीं लिखा था । कुल मिलाकर झगड़े के पीछे कॉलेज की राजनीति का मामला बताया जा रहा है ।