बद्री केदार को बेटी की शादी का न्यौता देने पहुंचे मुकेश अंबानी

0
942

(गोपेश्वर) देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी सोमवार बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहा भगवान बदरी विशाल को अपनी बेटी ईशा के विवाह का निमंत्रण अर्पित किया। अंबानी सोमवार को हेलीकाप्टर से बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। यहां भारी बर्फबारी के चलते हेलीपैड से लेकर हाईवे तक का मार्ग बंद है। इस पर अंबानी को करीब एक किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। 

बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर और उन्होंने पूजा अर्चना के बाद भगवान नारायण के चरणों में अपनी बेटी का पहला निमंत्रण अर्पित किया। धाम में करीब दो घंटे से अधिक का समय बिताने के बाद वे हेलीकाप्टर से केदारनाथ के लिये रवाना हुए।

इसके बाद अंबानी पहुंचे बाबा केदार के दर पर। यहाँ भी उन्होंने लगभग 15 मिनट तक भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि मैं बेटी की शादी का कार्ड लेकर भोले बाबा का आशीर्बाद लेने आया हूँ । इसके बाद उन्होंने बाबा केदारनाथ को दिया शादी का न्योता।

इस साल यात्राकाल के दौरान दूसरी बार पहुंचे धाम में मुकेश अम्बानी भागवान केदारनाथ आये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ बाबा को न्योता देने आया हूँ। #केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन पाठक को भी दिया शादी का न्योता। कहा पहले बुलाने पर नहीं आये इस बार जरूर आना। सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर धाम में पहुंचे थे अम्बानी। मन्दिर समिति को दिया गुप्त दान। चैक के जरिये मुख्य कार्याधिकारी को सौंपा दान का चेक।