सेंसर बोर्ड के नए चेयरमैन से भिड़े मुकेश भट्ट

0
880

केंद्र सरकार द्वारा पहलाज निहलानी की जगह नियुक्त किए गए सेंसर बोर्ड के नए चेयरमैन प्रसुन्न जोशी को अभी अपनी जिम्मेदारी संभाले 24 घंटे से ज्यादा नहीं हुए, कि बालीवुड मे उनका विरोध भी शुरू हो गया। वरिष्ठ फिल्म निर्माता, महेश भट्ट के भाई और फिल्म निर्माताओ की संस्था गिल्ड के प्रमुख रह चुके मुकेश भट्ट ने प्रसुन्न जोशी की उनके इस बयान के लिए आलोचना की, जिसमें जोशी ने कहा था कि फिल्मो के एडल्ट कटेंट को लेकर वे सेंसर को कांट छांट के अधिकार रहने के पक्ष में हैं।

मुकेश भट्ट का कहना है कि नए सेंसर बोर्ड का ये बयान आपत्तिजनक है, क्योंकि ये वही समस्या है, जो फिल्मकारो की आजादी का रास्ता रोकती है। प्रसून जोशी पर कड़ा प्रहार करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा कि उनको ये कुर्सी इसलिए मिली, क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान से जुड़े थे। मुकेश भट्ट के मुताबिक, उनको ये कुर्सी ईनाम में मिली है। मुकेश भट्ट ने कहा कि अगर प्रसून जोशी फिल्मकारों की आजादी की जगह सरकार द्वारा तय एजेडे को लागू करेंगे, तो फिर इस फेरबदल का कोई मतलब नहीं रहेगा।