नगर पालिकाएं उड़ा रही एनजीटी के नियमों की धज्जियां

0
674

गोपेश्वर। चमोली जिले के दो बड़ी नगर पालिकाएं कर्णप्रयाग और जोशीमठ कूड़ा निस्तारण के लिये राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) के नियमों की अनदेखी कर रही हैं। इससे यहां लोगों के साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों व यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। दोनों नगरों में पालिका प्रशासन ने बदरीनाथ हाइवे पर बनाये कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़े का निस्तारण आग लगाकर किया जा रहा है। इससे बदरीनाथ हाइवे पर गुजर रहे लोगों को धुआं और धूल से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जिले में कर्णप्रयाग और जोशीमठ नगर बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव हैं लेकिन दोनों ही नगर पालिका प्रशासनों ने नगरों में कूड़ा निस्तारण के लिये नगर के प्रवेश द्वार पर कूड़ा डंपिंग जोन बनाये गये हैं। इन दिनों यहां कूड़े में आये दिन आग लग रही है। इससे यहां नगरों में पहुंचने वाले लोगों को कूड़े की आग से उठ रहे धुएं से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र भंडारी, अवनिश कुमार और कमल नयन का कहना है कि बदरीनाथ हाइवे पर किये जा रहे कूड़ा निस्तारण को लेकर पुख्ता कार्य योजना बनाने को लेकर कई बार पालिका के अधिकारियों से मांग की गई लेकिन वर्तमान तक पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
डीएम स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि चमोली में सभी पालिका के अधिकारियों को कूड़ा निस्तारण में एनजीटी के नियमों के पालन करने के आदेश दिये गये हैं। यदि कहीं इस प्रकार की अनदेखी की जा रही है, तो इसे दिखावाया जाएगा। यात्रा शुरु होने से पूर्व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करवा लिया जाएगा।