पार्षदों ने विद्युत सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

0
775

विद्युत सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नगर पालिका, पिथौरागढ़ के सभासदों ने ईओ को पत्र देकर सही गुणवत्ता वाले सामान की आपूर्ति कर नगर की विद्युत व्यवस्था बहाल करने की मांग की।

सभासद नगरपालिका कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय में पत्र देकर नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने की मांग की है। साथ ही पार्षदों ने कहा कि नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए आई सोडियम लाइटें लगाते ही खराब हो जा रही है। नगर में लगी हाईमास्क लाइटें भी पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि नगर में विद्युत व्यवस्था सही करने को लगाए कर्मचारी भी सहीं तरह से कार्य नहीं कर रहे। जिससे नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने ईओ से विद्युत सामग्री की गुणवत्ता सुधारने और नगर में लगी हाईमास्क लाइटों को ठीक करने की मांग की है। जिस पर नगरपालिका के ईओ खीमानंद जोशी ने कहा कि खराब विद्युत सामान की जांच की जाएगी। खराब गुणवत्ता का सामान मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर चंद्रशेखर मखौलिया, भुवन जोशी, केदार सिंह लुंठी, ललित पुनेड़ा, गंगोत्री दताल, विक्रम वाल्मिकी, दिनेश सिंह सौन, विजेंद्र सिंह महर आदि मौजूद रहे।