अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम सड़क पर उतरी 

0
477
ऋषिकेश,  दुकानदारों के सड़कों अतिक्रमण किए जाने को लेकर नगर निगम की टीम सड़क पर उतरी। टीम ने सड़क व फुटपाथ को खाली कराया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि इसके बाद यदि सड़क पर सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह किवियाल, सहायक आयुक्त विनोद लाल, सचिन रावत, पार्षद रीना शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र तथा मुखर्जी मार्ग के दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा ऋषिकेश में किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लेकर इससे पूर्व भी कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के अतिक्रमण को हटा दिया गया था। लेकिन उसके बाद फिर दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर निगम से की गई थी। नगर निगम ने गंभीरता से लेते हुए फिर एक बार सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है। उधर नगर निगम की बाजार में उतरी टीम को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान दुकान के अंदर कर लिया।