मुन्नाभाई 3 को अपने बैनर में बनाना चाहते हैं संजय

0
606

मुंबई, 3 निर्देशक राजकुमार हीरानी का नाम ‘मी टू ‘मामले में सामने के बाद ‘मुन्नाभाई’ की तीसरी कड़ी का मामला खटाई में पड़ गया। मुन्नाभाई सीरिज की पिछली दोनों फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की ओर से भी यही कहा गया कि फिलहाल मुन्नाभाई ३ पर काम नहीं हो रहा है। इस बीच मुन्नाभाई का रोल करने वाले संजय दत्त की ओर से संकेत मिले हैं कि वे इस पूरे मामले से खिन्न हैं और सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि संजय दत्त अपनी प्रोडक्शन कंपनी में मुन्नाभाई 3 का निर्माण करना चाहते हैं।

राजकुमार हीरानी को लेकर संजय दत्त से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी तक मी टू में हीरानी के खिलाफ न तो कोई पुलिस केस दर्ज हुआ, न ही किसी तरह की दूसरी जांच शुरु हुई, जबकि राजकुमार हीरानी स्पष्ट कह चुके हैं कि इस मामले में वे किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार, संजय दत्त तीसरी कड़ी का निर्देशन राजकुमार हीरानी को दी सौंपना चाहते हैं और सिर्फ आरोप लगने की वजह से वे हीरानी को दोषी नहीं मानते। संजय दत्त जब गैरकानूनी रुप से हथियार रखने के मामले में मिली पांच साल की सजा काटकर बरी हुए थे, तो वे मुन्नाभाई 3 से ही परदे पर वापसी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि से हुई, जो बाक्स आफिस पर असफल रही। बीते साल राजकुमार हीरानी ने संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाई थी, जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल किया था और बाक्स आफिस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।