हत्यारा आशिक और बेटी गिरफ्तार

0
610

पृथ्वी सिंह हत्याकांड में फरार चल रही बेटी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इससे पहले मृतक की पत्नी रेनू को पुलिस हत्या के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। मामला विकासनगर, ग्राम फसियापुरा, काशीपुर का है जहां 24 अप्रैल को अपनी जमीन 14 लाख 45 हजार रुपये में बेचकर पृथ्वी सिंह आया था। और उसी की पत्नी और बेटी ने पैसोॆ के लालच में पहले घर में डकैती का प्लान बनाया मगर जब पृथवी सिंह ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गयी।

हरप्रीत सिंह का पृथ्वी सिंह की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पृथ्वी सिंह अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाखुश था मगर उसकी पत्नी दौलत की लालची होने के कारण बेटी के नाजायज सम्बन्धो से गुरेज नहीं रखती थी और बेटी के आशिक के साथ मिलकर ही डकैती और हत्या का पुरा प्लान रच डाला।  25 अप्रैल की रात  हरप्रीत को फोन पर बताया था कि बेची गई जमीन के रुपये घर में हैं। वह घर का मुख्य दरवाजा और कमरे का दरवाजा खुला छोड़ देगी। इस दौरान आकर रकम ले जाना। अधिक रात होने पर मां रेनू और पिता पृथ्वी सिंह कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर सो गए जब हरप्रीत ने कुंडा खटखटाया तो पृथ्वी ने दरवाजा खोला। हरप्रीत को देखकर वह आगबबूला हो गया। इस बीच दोनों में हाथापाई हुई। धक्का लगने से पृथ्वी का सिर फोल्डिंग में लग गया जिससे वह अचेत हो गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। रेनू ने रुपयों को बिस्तर के नीचे छिपा दिया।

घटना के बाद बेटी व हरप्रीत फरार हो गए। जबकि, मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को डॉ. एएसपी जगदीश चंद्र व सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि करीब 45 दिन बाद हत्यारोपी बेटी और उसके प्रेमी हरप्रीत को आठ जून को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी हरप्रीत को काशीपुर कोर्ट में और बेटी को रुद्रपुर किशोर बोर्ड में पेश किया।