मर्डर कर हरिद्वार में छिपे आरोपी गिरफ्तार

0
700

हरिद्वार। दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तरी हरिद्वार की एक धर्मशाला में दबिश देकर करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। ये लोग धर्मशाला में कब से ठहरे थे तमाम जानकारी धर्मशाला संचालकों से लेकर गई है।

मंगलवार की देर रात्रि उत्तरी हरिद्वार के बसंत गली के एक धर्मशाला में दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची। धर्मशाला पहुंचते ही पुलिस ने मुख्य द्वार को बंद करा दिया। पुलिस ने धर्मशाला संचालक से कुछ लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई। कुछ देर बाद ही धर्मशाला के भीतर से करीब छह को पुलिस हिरासत में लेकर बाहर आई।
इस दौरान पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। ये तमाम लोग किस मामले के आरोपी हैं। धर्मशाला में कब से ठहरे हुये थे। धर्मशाला संचालक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

दिल्ली पुलिस की टीम में करीब 12 से अधिक लोग शामिल रहे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस रात्रि में ही दिल्ली रवाना हो गई है। जब इस संबंध में खड़खड़ी चौकी प्रभारी दीपक कठैत से बात की गई तो बताया कि हत्या के मुजरिम की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम आई थी। आश्रम से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का मामला है। दिल्ली पुलिस ने आमद दर्ज कराई हुई है।