भागने की कोशिश में नाकाम रहा हत्यारोपी

0
906

हल्द्वानी। हत्या के मामले में बंद एक बदमाश ने जेल से भागने की कोशिश की है। सुरक्षाकर्मियों के जेल में बैरक बंद करते समय अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हीरानगर की ओर लगी चहारदीवारी की ओर पहुंच गया। वहीं बदमाश के गायब होने का पता लगने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने कुंडा बनाकर चादरों को बांधकर फांदने की कोशिश कर रहे बदमाश को दबोच लिया। जेल सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2009 में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी मुराद अली निवासी कुताना कालोनी, रोहतक(हरियाणा) यहां बंद है। संदिग्ध गतिविधियों के कारण उस पर हमेशा पुलिस की विशेष नजर रहती है। घटना शाम करीब छह बजे की है। जब सुरक्षाकर्मी कैदियों को बैरक के अंदर भेज रहे थे। अचानक मुराद अली बैरक में नहीं दिखा तो तलाश शुरू की गई। सिपाही और राइटर उसे ढूंढते हुए बैरक के पीछे हीरानगर क्षेत्र से लगी दीवार की ओर पहुंचे तो मुराद दिख गया। उसने चहारदीवारी की ओर बनी फेंसिंग में लोहे का कुंडा फंसा रखा था। कुंडे से एक चादर को बांधकर उससे कई चादरों को जोड़ रखा था। इसके सहारे वह चहारदीवारी पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने मुराद को दबोच लिया और पकड़कर बैरक में बंद किया। इसके बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।