एसआरएचयू पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी

0
686

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में 28 दिसंबर से दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अध्यक्षता सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी करेंगें।

गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन व सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड इडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में 28 व 29 दिसंबर को दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 28 दिसंबर को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में शांति, सद्भाव और आनंदः संक्रांति से रूपांतरण की ओर विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे।

अध्यक्षता लोकसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी करेंगे। 29 दिसंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।