दुर्घटनाः मसूरी खाई में गिरी कार ,तीन घायल

0
1322
उत्तराखंड
FILE

(मसूरी) गुरुवार को थाना मसूरी को सूचना मिली कि कंपनी गार्डन के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना मसूरी व फायर स्टेशन मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। मौके पर एक स्विफ्ट कार गाड़ी नंबर UK 07 BE 0420 खाई में गिरी थी, जिसमें सवार दो युवतियों व 01 युवक को पुलिस द्वारा तत्काल खाई से निकालकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक युवती निशा राणा पुत्री कल्पना राणा निवासी करोलबाग दिल्ली की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉ0 द्वारा उसे मैक्स अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है। बाकी 02 घायलों श्रीकांत थापा निवासी देहरादून तथा सरबजीत पुत्री परमजीत निवासी फगवाड़ा पंजाब को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की वे तीनों अपने दो अन्य साथियों राहुल नेगी निवासी विजय पार्क देहरादून तथा आयुष थापा पुत्र अशोक थापा निवासी प्रेमनगर के साथ राहुल नेगी की कार से मसूरी घूमने हेतु आए थे तथा आज सुबह राहुल व आयुष होटल में ही रुक गए तथा उक्त तीनों घूमने निकल गए तथा कंपनी गार्डन के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस द्वारा सभी घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।