मसूरी: मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। 4 जनवरी के हालात दोबारा न हो, इस वजह से स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। उस दिन मसूरी में हुई बर्फबारी के कारण सारा शहर मानो जैसे थम सा गया था।
पिछली घटनाओँ से सबक लेकर, स्थानीय प्रशासन कोई जोखिम उठाने को तैायार नही है, औऱ अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रहा है। प्रशासन की प्राथमिकताओं में, शहर मे आने वाले भारी यातायात को सुचारू रूप से चलाना है। शहर की सड़कों के खास हिस्सों में चार जेसीबी लगाई गई हैं, ताकी शहर की सड़कों को चलती हालात में रखा जा सके। लावारिस वाहनों को सड़कों से हटाया जा रहा है। वैसे तो शहर में आने वाले वाहनों पर कोई रोक नही है, लेकिन कुछ नियमों में सख्ती जरूर की गई है।
न्यूजपोस्ट से बात करते हुए, एसडीएम मसूरी, वरुण चौधरी ने कहा कि “हमने सभी ज़रूरी दवाओं औऱ ऐंबुलेंस की व्यवस्था ज़रूरत पड़ने पर कर ली है। शहर में जगह जगह पर पुलिस बैरिकेड लगाये गये हैं। बाटाघाट जैसे इलाक़ों में खाने के पैकटों की व्यवस्था कर ली गई है।4 जनवरी को बाटाधाट में ही सबसे ज्यादा पर्यटक घंटों तक फँसे रहे थे।” वरुण ख़ुद शहर में बर्फ़बारी के इस दौर से निपटने की तैयारियों पर नज़र रखे हुए हैं।
एसडीएम द्वारा मसूरी आने वाले पर्यटकों और आम शहरियों को भी अगले कुछ दिनों के लिये सलाह दी गई है। उनके अनुसार, “अगर आप पर्यटक हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने होटल की बुकिंग के काग़ज़ हों। अगर आप स्थानीय निवासी हैं, तो आप अपने पहचान के काग़ज़ों को साथ लेकर चलें ताकी शहर में आवाजाही में आपको दिक़्क़तें न हों।जिनके पास इन दोनों में से कुछ नहीं होगा उन्हें वापस लौटा दिया जायेगा। “
गोपालगंज से मसूरी आये, डॉ प्रभंजन कहते हैं कि “शहर की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान करने के लिये ब्रेथ ऐनलाइजर भी होने चाहिये।”