मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए खुला

    0
    346
    मसूरी

    मसूरी-टिहरी बायपास रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश से भूस्खलन होने के कारण सड़क पर मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही प्रारंभ हुई। यातायात बाधित होने की वजह से यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    सोमवार शाम मसूरी-टिहरी बायपास रोड राष्ट्रीय राजमार्ग-707, लक्ष्मणपुरी के पास हुए भूस्खलन के मार्ग बाधित हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने की सूचना पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर आये मलबे और पेड़ को करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया और मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला गया। वहीं भूस्खलन की जद में पहाड़ी के ऊपर स्थित एक मकान भी खतरे की जद में आ गया है।

    तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान की ओर से मकान स्वामियों से मुलाकात कर उनको सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश से मसूरी की कई जगह पर भू-स्खलन हुआ है। मलबे और पेड़ को हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिये खोला गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को क्षतिग्रस्त सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।