सैनिकों के लिए रक्षा मंत्री को सौंपा एक लाख का चेक

0
644

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सेना को समर्पित अपने वेतन से एक लाख रुपये का चेक रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण को सौंपा। उन्होने बताया कि इस धनराशि का उपयोग युद्व या शांति के दौरान शहीद होने वाले वीर सैनिकों के परिवारों को सहायता के रूप में प्रदान किया गया है। साथ ही विधायक ने आह्वान किया कि देश के सभी विधायक और सांसद तथा अन्य सक्षम गणमान्य भी इस मुहिम से जुड़ें, ताकि भारतीय सेना के साथ-साथ हमारा देश भी मजबूत हो सके।

दिल्ली पहुंचे विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण से मुलाकात कर उन्हें सेना के लिए अपनी तनख्वाह से एक लाख रुपये का चैक दिया। इस दौरान विधायक जोशी ने देहरादून के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक गोर्खा मिलिट्री इण्टर कालेज, गढ़ी कैंट की लीज को पुनः 90 वर्षों के लिए स्वीकृति प्रदान किये जाने का रक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया है, जिसपर रक्षा मंत्री द्वारा लीज को बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है।

साथ ही जोशी ने रक्षा मंत्री को बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा गोर्खा मिलिट्री इंटर काॅलेज, देहरादून कैंट को उच्चीकृत कर महाविद्यालय बनाए जाने की कार्यवाही तेजी पर है। इस विद्यालय को महाविद्यालय बनाए जाने के बाद क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और राज्य की शिक्षा दर भी बढ़ेगी। रक्षा सम्पदा कार्यालय द्वारा इस विद्यालय को आगागी समय के लिए लीज स्वीकृति मिलते ही सरकार द्वारा महाविद्यालय बनाया जाना तय है।

ज्ञात हो कि भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नया भारत अभियान ‘संकल्प से सिद्वि’ का 13 अगस्त को उत्तराखण्ड में शुभारम्भ के दिन मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीजेपी का सैनिकों के प्रति लगाव व एक पूर्व सैनिक होने के नाते अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं फर्ज का निर्वहन करते हुए भारतीय सेना को अपने वेतन से एक लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था।