गृह मंत्री राजनाथ से मसूरी विधायक ने की मुलाकात

0
614

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री से डोईवाला सैनिक परिवारों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग भी की।
मसूरी विधायक ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि वह अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत जवानों के परिवारों को सुविधा देने के लिए अपने स्तर से मानव संसाधन मंत्रालय को निर्देशित करें। ताकि केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण अतिशीघ्र हो सके।
विधायक जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम में डोईवाला के पूर्व सैनिकों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय खोलने का अनुरोध किया गया था कि भूतपूर्व सैनिकों एवं कार्यरत सैनिकों की संख्या डोईवाला में अत्यधिक है और डोईवाला क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की वाहिंनी भी है और उनके परिवार के बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए डोईवाला से 2 किमी की दूरी पर स्थित रायवाला या आईआईपी आना पड़ता है।
विधायक जोशी ने गृह मंत्री से 25 अगस्त को देहरादून में आयोजित होने वाले रक्षाबंधन समारोह में भी उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होनें बताया कि रक्षाबंधन समारोह अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और क्षेत्र की 10 हजार से अधिक महिलाओं द्वारा रक्षा के पवित्र सूत्र को कलाई में बाधां जाता है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षाबंधन समारोह में अपनी उपस्थिति को स्वीकारा है और केन्द्रीय विद्यालय के प्रकरण में मानव संसाधन मंत्रालय को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।