जल्द बनेगी मसूरी एवं नैनीताल की पेयजल योजना : विधायक जोशी

0
534

देहरादून,  मंगलवार को नई दिल्ली में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मसूरी एवं नैनीताल की पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मुलाकात की।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी एवं पर्यटन नगरी नैनीताल के लिए 350 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाऐं भारत सरकार में हैं और मार्च के अन्त से दोनों की पर्यटन नगरों में पर्यटकों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है। जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होनें राज्यसभा सांसद से अनुरोध किया कि इस सीजन से पहले ही दोनों योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जाए।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विधायक जोशी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्रालय में प्रकरण चल रहा है और जल्द ही मसूरी एवं नैनीताल की पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करा लिया जाऐगा। उन्होनें कहा कि राज्य में पर्यटन की दृष्टि से यह दोंनों शहर अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।