अब मसूरी में सिगरेट का कश भरा तो खैर नहीं!!

0
1309

मसूरी में ठंडी हवाओं के बीच सिगरेट कश लगाना आपको महंगा पड़ सकता है।शहर में सार्वजिनक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर स्वास्थ विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। इस मुहिम के चलते विभाग ने हफ्ते भर में 24000 रुपये जुर्माने को तौर पर वसूल कर लिये हैं। सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने वालों पर और बिना वैधानिक चेतावनी वाले सिगरेट के पैकेट बेचने वालों पर विभाग 200 रुपये का जुर्माना लगा रहा है।

स्वास्थ विभाग की ज़ोनल अधिकारी अर्चना उनियाल का कहना है कि, “इस मुहिम का मकसद जुर्माना लगाने से ज्यादा लोगों को धुम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है।”

इस मुहिम के ज़रिये पहाड़ों की रानी मसूरी को पूरी तरह सिगरेट के घुएं से निज़ात दिलाने की कोशिश की जा रही है। मसूरी विधायक गणेश जोशी का कहना है कि, “केवल नियम बनाने से लोग सिगरेट पीना नहीं छोड़ेंगे। इसके लिये उन्हें इससे होने वाले नुकासन के प्रति जागरूक करना पड़ेगा। मैं खुद 1994 तक सिगरेट पीता था लेकिन उसके बाद मैने सिगरेट पीना छोड़ दिया।”

इस मुहिम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मसूरी को चुनने के पीछे कारण था कि एक छोटी जगह पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की जाये और ये भी कि मसूरी में देशभर से पर्यटकों की बड़ी संख्या आती है जिसके कारण हमारा संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा। मसूरी के बाद ये कार्यक्रम देहरादून के क्लेमेंट टाउन इलाके में भी चलाया जायेगा।