विश्व प्रसिद्ध नैनी झील के जल स्तर में तेजी से कमी आ रही है। इससे नगर के पर्यावरण प्रेमी चिंतित हैं। जल स्तर के घटने की दर गत वर्ष से अधिक है। झील का जल स्तर गुरुवार को पांच फिट आठ इंच है जबकि यह 6 सितम्बर 2020 को सर्वाधिक 11 फिट साढ़े तीन इंच था। यानी चार माह में जल स्तर में पांच फिट साढ़े सात इंच कमी आई है। इसे पिछले वर्ष के तुलनात्मक रूप में देखें तो वर्ष 2019 में 30 सितम्बर को अधिकतम 9 फिट ढाई इंच था और 7 जनवरी 2020 तक इसमें करीब साढ़े तीन माह में तीन फिट आठ इंच की ही गिरावट आई थी और यह पांच फिट साढ़े छह इंच था। यानी यह पिछले वर्ष के मुकाबले करीब दो फिट अधिक गिरा है।
झील नियंत्रण कक्ष से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 6 सितम्बर 2020 को नैनी झील का जल स्तर 11 फिट साढ़े तीन इंच था। आगे यह जल स्तर सितम्बर के आखिर यानी 30 सितम्बर को 10 फिट सात इंच, 31 अक्टूबर को 8 फिट 10 इंच, 30 नवम्बर को 7 फिट 3 इंच और 31 दिसम्बर 2020 को 5 फिट 10.5 इंच हो गया। यानी झील के जल स्तर में अक्टूबर माह में 1 फिट 9 इंच, नवंबर में 1 फिट 7 इंच, दिसंबर माह में 1 फिट साढ़े चार इंच की कमी आई है।