ऐसे पटाखे जो फूटते नहीं, रिश्तों में मिठास घोलते हैं

0
824
नैनीताल
पटाखे फूटते हैं तो धमाका करते हैं, साथ में प्रदूषण भी फैलता है। मगर नैनीताल में इस दीपावली ऐसे पटाखों की चर्चा है, जो फूटते नहीं हैं पर रिश्तों में मिठास घोलते हैं। यह नया प्रयोग किया है नगर के मॉल रोड पर  स्थित जय गारमेंट्स प्रतिष्ठान के स्वामी अनुज छावड़ा की पत्नी नेहा छावड़ा ने।
-नेहा छावड़ा ने तैयार की हैं पटाखों के आकार की चॉकलेट, शुगर फ्री चॉकलेट भी उपलब्ध है
भीमताल के पास मेहरागांव में रह रहीं नेहा ने पटाखों जैसी नजर आने वाली 6 तरह के स्वाद की चॉकलेट तैयार की है। इनमें खास है शुगर फ्री मिंट फ्लेवर की चॉकलेट। यह खाने के बाद मुंह में मिंट का ठंडा सा अहसास दिलाते हुए एक तरह का धमाका भी करती है।
नैनीताल
मूलतः दिल्ली निवासी नेहा ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि वह शौकिया तौर पर घर से ही होम बेकरी का काम करती हैं। चार माह पूर्व उन्हें दीवाली और इस दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण के बारे में सोचते हुए पटाखों की तरह दिखने वाली चॉकलेट बनाने का विचार आया। सोचा वातावरण में प्रदूषण की जगह रिश्तों में मिठास घोली जाए।  इस बीच उनके साथ  दुर्घटना हो गई और उनके घुटने की सर्जरी करानी पड़ी।
उन्होंने कहा, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घर पर बैठ-बैठकर ही छोटे-बड़े अनार, चकरघिन्नी, रॉकेट, लक्ष्मी बम, स्काई शॉट, ताश के पत्ते, पोकर कॉइन तथा 500 व 2000 के नोटों के आकार की चॉकलेट तैयार की। इन चॉकलेट के उपहार पैक 65 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में उपलब्ध हैं। उनका यह प्रयोग इतना पसंद किया जा रहा है कि उन्हें घर व दुकान पर व्यक्तिगत संपर्कों से ही ऑर्डर आ रहे हैं। अभी तक वह 100 से अधिक उपहार के पैक बेच चुकी हैं और उनका स्टॉक करीब-करीब समाप्त हो गया है। फिर भी काफी मांग आ रही है। खासकर शुगर फ्री मिंट फ्लेवर की चॉकलेट सर्वाधिक पसंद की जा रही है।