नैनीताल में उमड़ रहे सैलानी, नहीं मिल रही चुंगी

0
531
नैनीताल

मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ सरोवर नगरी में सप्ताहांत पर भारी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं। लेकिन इसका लाभ नगर में सैलानियों के वाहनों से ली जाने वाली लेक ब्रिज चुंगी के रूप में नगर को नहीं मिल रहा है।

ऐसा इसलिए कि काठगोदाम में कलसिया पुल के जीर्ण-शीर्ण होने की वजह से वाहनों को कालाढुंगी के रास्ते भेजे जाने की वजह से वाहन हल्द्वानी या भवाली रोड की ओर से नगर में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। कालाढुंगी रोड पर चुंगी की व्यवस्था नहीं है।

इस कारण सैलानियों को चुंगी नहीं देनी पड़ रही है और ठेकेदार के माध्यम से नगर पालिका को चुंगी नहीं मिल रही है। चुंगी ठेकेदार नरदेव शर्मा ने बताया कि नगर में सप्ताहांत पर भले मल्लीताल में वाहनों का जाम और भीड़ देखी जा रही हो, किंतु चुंगी से पहले जहां आम दिनों में 500 वाहनों की जगह 200 यानी 40 फीसद वाहन ही आ रहे हैं।

उधर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने कहा कि वह लंबे समय से नगर में बेहतर जाम रहित आवागमन व्यवस्था के लिए कालाढुंगी सहित हर ओर से आने वाले वाहनों को हल्द्वानी व भवाली रोड से प्रवेश करने देने और कालाढुंगी रोड से बाहर निकालने की वन-वे व्यवस्था का उपाय सुझाते रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इस पर कार्य करने को राजी नहीं है। यदि यह व्यवस्था लागू होती तो नगर को चुंगी के रूप में पूरा राजस्व भी मिलता और की वन-वे व्यवस्था के साथ जाम भी नहीं लगता है।