नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने छेड़ी जंग: जन्मजेय खंडूरी

0
2263

उत्तराखंड में नशे के बढ़ते जाल पर रोक लगाने के लिये राज्य पुलिस ने व्यापक अबियान छेड़ रखा है।  खास तौर पर मैदानी क्षेत्रों और पर्य़टक स्थान नशे के कारोबरियो ंके लिये मुफीद जगह बन जाती हैं। इसी सिलसिले में नैनीताल जिले में भी एसएसपी जन्मज्य खंडूरी ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। इसी अभियान के अंतर्गत  जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की नशे की लत में पड़ रहे युवाओं को निजात दिलाने के लिये अपने अपने इलाकों में जांच और छापेमारी जोर सोर से की जाये।

इस दौरान नैनीताल पुलिस को कामयाबी तब मिली जब एरोड्रम रोड पर पुलिस ने एकस्थानीय युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गी स्मैक की मात्रा करीब तीन ग्राम है। इस बारे में एसएसपी का कहना है कि “भले ही मात्रा कम हो या ज्यादा लेकिन युवाओं में नसे और उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैलाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। इसके साथ साथ पुलिस जिले में किसी भी तरह कि अापराधिक गतिविधियों को बर्दाशत नहीं करेगी। इसको रोकने के लिये हम कड़े से कड़े कानून का प्रयोग करेंगे”