प्रकृति भर रही सरोवर नगरी में विंटर लाइन संग अनूठे रंग

0
733
सरोवर

सरोवर नगरी को यूं ही प्रकृति का स्वर्ग नहीं कहा जाता है। बल्कि इसलिये कि यहां हर मौसम में प्रकृति अपनी अलग-अलग नेमतें बिखेरती है।

विश्व प्रसिद्ध नैनी सरोवर के साथ यहां गर्मियों के ठंडक तो बरसात में ‘लंदन फॉग’ और सर्दियों में गुनगुनी धूप के साथ विंटर लाइन का अनूठे नजारे नैनीताल को किसी भी अन्य स्थान से अलग बनाते हैं। इन दिनों यहां नजर आ रही विंटर लाइन अभी हाल में यहां फिल्मायी गयी ‘बन टिक्की’ में भी विंटर लाइन नजर आने वाली है।