नमामि गंगे योजना के सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला तीन माह से वेतन

0
700
नमामि गंगे योजना के अंतर्गत घाटों की सफाई के लिए तैनात आंकाक्षा इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
 ज्ञापन में तीन माह का बकाया वेतन दिलाने तथा भविष्य में नियमित रूप से वेतन भुगतान कराने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने आए कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी माह का वेतन अब तक नहीं दिया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण वे न तो घर का खर्च चला पा रहे हैं और न ही बच्चों की स्कूल फीस दे पा रहे हैं। उन्हें भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुनीता, राजेश, मुकेश, अनिल, नीलम आदि कर्मचारियों ने बताया कि उनसे पूरे समय काम लिया जा रहा है। नियमित रूप से काम करने के बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों से कई बार वेतन देने की मांग की गयी। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उधार लेकर खर्च चला रहे हैं। वेतन देने में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।
कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से हस्क्षेप की मांग करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा निर्धारित 316 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिलाया जाए। नगर निगम की निगरानी में अवशेष वेतन जल्द से जल्द दिलाया जाए। साथ ही वेतन भुगतान के लिए निश्चित तिथि निर्धारित की जाए।