अब नए नंबर और रुट से देहरादून से कोटा जाएगी नंदा देवी एक्सप्रेस

0
553

भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 12206/12205 देहरादून-नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस की सेवाओं को बीते 25 अगस्त से कोटा तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने के समय और नम्बर में भी बदलाव किया गया है। नंदा देवी एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह अब हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से होते हुए चलेगी।

यह होगा इस ट्रेन का नया शिड्यूल
रेलगाडी संख्या 12206 देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 25.08.2019 से देहरादून से रात 11.30 बजे की जगह रात 10.30 (नया समय) बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.40 बजे कोटा जंक्शन पर पहुँचेगी। रास्ते में ये ट्रेन हरिद्वार (रात 00.08 -00.13), रूड़की (रात 00.58 -01.00), मुजफ्फरनगर (रात 02.16 -02.18), मेरठ सिटी (सुबह 02.58 -03.00), ग़ाज़ियाबाद (सुबह 03.48 -03.50), हज़रत निजामुद्दीन (सुबह 04.35 -04.50), मथुरा (सुबह 06.38 -06.40), भरतपुर ( सुबह 07.01 -07.03), गंगापुर सिटी (सुबह 08.08 -08.10), सवाई माधोपुर स्टेशन पर (सुबह 08.50 -08.52) बजे पहुंचेगी।

वापसी में ये होगी टाइमिंग
वापसी में 12205 कोटा – देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा से शाम 05.55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.40 बजे देहरादून पहुँचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सवाई माधोपुर (शाम 07.06 -07.08), गंगापुर सिटी (शाम 07.48 -07.50), भरतपुर (रात 08.53 -08.55), मथुरा (रात 09.40 -09.42), हज़रत निजामुद्दीन ( रात 11.35 -11.50), ग़ाज़ियाबाद (रात 00.28 -00.30), मेरठ सिटी (रात 01.08 -01.10), मुजफ्फरनगर (रात 01.47 -01.49), रूड़की (सुबह 03.12 -03.14) और हरिद्वार स्टेशन पर (सुबह 03.55 -04.00) बजे पहुंचेगी।

नए नम्बर से चलेगी ये ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 12206 देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 25.08.2019 से बदले हुए नम्बर 12402 के साथ चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12205 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस 26.08.2019 से नए नम्बर 12401 के साथ चलाई जाएगी।