नैनीताल में ग्रीष्म उत्सव 22 जुलाई से 

0
717

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, का ग्रीष्म उत्सव-2017 नैनीताल में डीएसबी परिसर के ऑडिटोरियम में होगा। जिसका शुभारंभ अपराह्न दो बजे मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डीके नौडि़याल द्वारा किया जाएगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार तीन दिनी इस उत्सव में 22 जुलाई को मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे। जबकि समापन अवसर पर पंजाब के राज्यपाल व उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के अध्यक्ष वीपी सिंह बदनोर मुख्य अतिथि होंगे।

इस उत्सव में तमाम सांस्कृतिक केंद्रों के 175 कलाकार हिस्सा लेंगे। जो लोक नृत्य, लोकसंगीत, गायन व लोग वाद्यों का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन कुमाऊंनी लोकगायिका माया उपाध्याय जबकि दूसरे दिन पंजाब के सूफी गायक मोहम्मद इरशाद द्वारा गायन किया जाएगा।