निजी स्कूल की पीड़ित बच्ची की लड़ाई लड़ेगा एनएपीएसआर

0
543
File Photo: Crime

देहरादून। राजपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के स्विमिंग कोच द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़िता के अभिभावकों ने प्रेस वार्ता करके मामले का खुलासा किया। इसके बाद इस मामले में नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने छात्रा की लड़ाई को इंसाफ दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाने के लिए हर प्रकार अभिभावकों पर निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात की व आश्वाशन दिलाया कि निजी स्कूल के खिलाफ उनकी इस लड़ाई मे वे उनके साथ हैं। कहा कि जब तक आरोपी को उचित सजा नही मिल जाती, वे लड़ाई जारी रखेंगे। कहा कि जिस प्रकार से स्कूल प्रशासन व आरोपी द्वारा पीड़ित बच्ची व उसके परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है उस से इन निजी स्कूलों की सिर्फ पैसे कमाने और अपनी साख बचाने की मंशा साफ प्रतीत होती है। कहा कि कोई भी निजी स्कूल किसी भी बच्चे का किसी भी प्रकार से शारीरिक या मानसिक शोषण नहीं कर सकता। सीनियर साइक्लॉजिस्ट डॉ. मुकुल शर्मा ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बच्ची की काउंसलिंग के बाद बताया कि बच्ची मानसिक तौर पर काफी डिस्टर्ब है। उसे इस घटना से उबरने में कितना वक्त लगेगा यह कहना अभी सम्भव नहीं है। हालांकि उन्होंने निशुल्क अपनी सेवा उस पीड़ित बच्ची को देने का आश्वासन उसके परिवार को दिलाया है।