तो ये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्मी

0
1076
Narendra Modi, vivek oberoi, Film,Release
Narendra Modi Film Poster

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म के लिए कलाकारों की टीम का एलान हो गया है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका विवेक ओबेराय कर रहे हैं और सोमवार से अहमदाबाद में फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग भी शुरु हो गई है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और निर्देशक ओमांग कुमार की ओर से फिल्म में अलग अलग भूमिकाएं करने वाले कलाकारों की टीम का एलान हो गया है। इस टीम में दर्शन कुमार और बोमन ईरानी के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब इस टीम में कुछ और कलाकारों के नाम सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जरीना वहाब, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अक्षत सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतींद्र केर्येकर इस टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। अभी इस बात का एलान नहीं हुआ है कि फिल्म में कौन कलाकार किस भूमिका को निभाने जा रहा है। मार्च तक इस फिल्म की शूटिंग का काम निपटाने की योजना बनाई गई है। आगामी संसदीय चुनावों के दौरान ही इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। विवेक के पिता और भाजपा में सक्रिय रहे सुरेश ओबेराय इस फिल्म के सह निर्माता है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह का कहना है कि हमने कलाकारों की टीम बनाई है, जो अपने अपने किरदारों के साथ न्याय करेंगे और इस फिल्म को प्रभावशाली बनाने में योगदान देंगे।