मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के लिए अब 24 मई की तारीख की घोषणा की गई है। विवादों में घिरी रही इस फिल्म पर चुनावों के पूरा हो जाने तक चुनाव आयोग ने रिलीज पर रोक लगा रखी थी। आगामी 23 मई को चुनावों की मतगणना होगी और अगले ही दिन इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के निर्माताओं की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई थी कि जिन क्षेत्रों में चुनाव हो चुके हैं, वहां फिल्म के प्रमोशन की अनुमति दी जाए, लेकिन निर्माताओं के मुताबिक, चुनाव आयोग ने उनके पत्र का कोई जवाब नहीं दिया। चुनावी प्रक्रिया के तहत सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है और अगले दिन से ही इस फिल्म का प्रमोशन किया जा सकता है, जबकि चौथे दिन इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की टीम के मुताबिक, चार दिनों में फिल्म का नए सिरे से प्रमोशन करना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इन चारों में फिल्म के प्रिंटस की डिलीवरी का काम सबसे चुनौती भरा रहेगा। टीम का कहना है कि पहले देश विदेशों में इस फिल्म के दस प्रीमियर शोज करने की योजना थी। लंदन, न्यूयार्क, टोरंटो, अबूधाबी के अलावा भारत में तीन प्रीमियर शोज होने थे। अब संभावना है कि दिल्ली और मुंबई में फिल्म के प्रीमियर शोज किए जा सकते हैं।