नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा और राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ जन अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में राजग प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला। राजग के प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीस्वामी, कोनराड संगमा और नेफियु रियो शामिल थे। इस दौरान नरेन्द्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने और उन्हें राजग के घटक दलों के समर्थन का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा गया।
इसके बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (1) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
राष्ट्रपति ने मोदी से कहा कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य नियुक्त किए जाने के लिए नामों के बारे में उन्हें सलाह दें तथा राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का संकेत करें।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह जल्द ही शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2022 हमारे सामने एक शुभ अवसर व संभावनाएं लेकर आया है। हम विराम नहीं चाहते ‘चरैवेति के मंत्र’ को साकार करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहते हैं।