उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी और उषा नेगी ने वैवाहिक जीवन के 37 वर्ष पूरे कर लिये हैं। आज के दिन यानि की 3 जून 1981 को नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी पत्नी उषा विवाह के पवित्र बंधन में बधें। उत्तराखंड के लोकजीवन संस्कृति कला में इस परिवार का अतुलनीय योगदान रहा है। जनससरोकार, संस्कृति परंपरा और पहाडों से जुडी भावुकता के अनगिनत गीत नेगीजी ने खुद लिखे और गाए हैं, इस परिवार की अपनी खास अहमियत है।
नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी पत्नी को इस अवसर पर इससे अच्छी भेंट क्या हो सकती थी जब उनका ही गाया कोई गीत आधुनिक शैली में उन्हे समर्पित किया गया। ‘यूफोरिया’ राक बैंड के राकेश भारद्वाज ने डा. सतीश कालेश्वरी का लिखा और नेगी जी का गाया ‘दिन क्या रात’ को नई शैली में ढाल कर गाया। युवा गायिका नेहा खंकरियाल के साथ इस गीत की विडियो रिकार्डिंग तैयार की है।
इसका उद्देश्य यही है कि नई पीढी भी नेगीजी के गीतों से परिचित हो। इसलिए संगीत में कुछ सुंदर जरुर है लेकिन मौलिकता बनी हुई है। इस गीत को पिरोने में नए साजों का व नई तकनीक को लाया गया है। राकेश भारद्वाज उत्तराखंड लोक गायकी और वादन के क्षेत्र में चर्चित स्व. चंद्र सिंह राहीजी के सबसे छोटे बेटे हैं। दुनिया में विख्यात ‘यूफोरिया’ राक बैंड से जुडे हैं।
आज राकेश अपनी टीम के साथ देहरादून मे नेगीजी के आवास पर गए व उन्हें शुभकामनायें दी और इस वडियो गीत को नेगीजी और उनकी पत्नी को भेंट किया।
गाने का लिंक: