उत्तराखंड के गौरव नरेंद्र सिंह नेगी को किया सम्मानित

0
803

पिछले महीने भारत समरसता मंच एवं शिवालिक ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में समाजिक समरसता में देवभूमि के योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें सामाजिक समरसता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।
अस्वस्थ होने के कारण सुप्रसिद्ध लोकगायक एवं उत्तराखंड के गौरव नरेंद्र सिंह नेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कमलेश भट्ट उक्त सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सके। भारत समरसता मंच एवं शिवालिक ग्रुप आफ प्रोफेशनल स्टडीज के द्वारा सोमवार को नरेंद्र सिंह नेगी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कमलेश भट्ट को उनके आवास पर जाकर दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हरीश चंद्र पुरोहित, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश देवराड़ी, शिवालिक ग्रुप आफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाइस चेयरमैन अजय कुमार तथा प्रध्यापक डॉ हिमांशु बहुगुणा ने सामाजिक समरसता मंच की ओर से उक्त सम्मान उनको भेंट किया।