हिन्दी-पंजाबी और मराठी सीख रही हैं नरगिस फाखरी

0
706

काफी दिनों से फिल्मी खबरों से दूर ग्लैमर स्टार नरगिस फाखरी इन दिनों मराठी भाषा सीखने की कोशिश कर रही हैं। मराठी के अलावा वे हिन्दी और पंजाबी भाषाएं सीखने की कोशिश भी कर रही हैं। ये सब वे इसलिए कर रही है, क्योंकि जल्दी ही नरगिस फाखरी सिंगर बनने जा रही हैं और बतौर सिंगर उनकी एलबम के गीतों में मराठी और पंजाबी भाषा के गाने भी हैं।

इसके अलावा हिन्दी में भी गाने हैं। बताया जाता है कि इंडो कैनेडियन सहयोग से लॉन्च होने जा रही अपनी म्यूजिक एलबम को बहुभाषी बनाने के लिए नरगिस इन भाषाओं की बारीकियों पर काम कर रही हैं। नरगिस का कहना है कि बिना भाषा सीखे उनका गायन परफेक्ट नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने इन भाषाओं के जानकारों से अमेरिका में ट्यूशन लेना शुरू किया है।
जहां तक उनके बॉलीवुड करियर की बात है, तो ‘हाउसफुल 3’ के बाद उनको कोई और फिल्म नहीं मिली है। मुंबई में नरगिस की फिल्मों से ज्यादा चर्चा उनके उदय चोपड़ा के साथ कथित अफेयर को लेकर रही है। उदय चोपड़ा भी इन दिनों अमेरिका में ही रह रहे हैं और कहा जा रहा है कि वे ही नरगिस का सिंगर बनने का सपना पूरा करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। अपने रिश्तों को लेकर नरगिस और उदय चोपड़ा मीडिया के साथ आंख मिचौली जैसा खेल खेलते आए हैं।