नई दिल्ली,कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और मौजूदा हालात को देखते हुए नासिक करंसी नोट प्रेस ने 31 मार्च तक शटडाउन करने का देर रात फैसला किया है। इसके तहत करंसी नोट प्रेस का कामकाज 31 मार्च तक बंद रहेगा। ये बंदी सोमवार 23 मार्च से प्रभावी है।
करंसी नोट प्रेस के यूनियन नेता जगदीश गोडसे ने कहा कि हमने छपाई का 99 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। यह काम 20 मार्च तक ही पूरा किया जा चुका है। इसलिए यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है कि छपाई का काम अब 31 मार्च तक बंद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से यह अपील की जा रही है कि कैश के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसी आशंका है कि कंरसी के जरिए वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। इसलिए लोगों से यह अपील की जा रहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का उपयोग करें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।